देवघर, अक्टूबर 4 -- चितरा प्रतिनिधि कोयलांचल क्षेत्र में नौ दिनों तक चले भक्ति और आस्था के पर्व शारदीय नवरात्र के समापन पर विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ संपन्न हुई। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान वातावरण मां की जयकारों और ढाक की थापों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी और अगली वर्ष पुनः आने का आह्वान किया। इस अवसर पर चितरा स्थित हाटतल्ला दुर्गा मंदिर से गाजे बाजे के साथ देवी दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा को निकाला गया और स्थानीय जलहरा पोखर में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। इसके पूर्व महानवमी को मां सिद्धिदात्री की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के पश्चात सैकड़ों बकरे की बलि भी दी गई। इधर विजयादशमी पर चितरा हाटतल्ला में मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय दुकान...