देवघर, अक्टूबर 10 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में बुधवार रात विंध्याचल से आई रामायण प्रचारक मंडली द्वारा प्रस्तुत रामलीला मंचन ने भक्तों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पवित्र वातावरण में जब मंच पर गुरु विश्वामित्र, राजा दशरथ, भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का संवाद जीवंत हुआ, तो दर्शकगण भाव-विभोर हो उठे। मंचन में दर्शाया गया कि यज्ञ की सफलता के लिए गुरु विश्वामित्र राजा दशरथ से श्रीराम और लक्ष्मण को साथ ले जाने का आग्रह करते हैं, लेकिन पुत्र मोह में डूबे दशरथ प्रारंभ में इंकार कर देते हैं। बाद में गुरु वशिष्ठ के परामर्श पर दशरथ अपने पुत्रों को विश्वामित्र को सौंपते हैं। इस दृश्य के दौरान दशरथ की आंखें नम हो जाती हैं, जिससे पूरा वातावरण भावनाओं से भर उठता है। आगे के दृश्य में गुरु विश्वामित्र दोनों भाईयों ...