देवघर, नवम्बर 8 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी के गेस्ट हाउस में डेमोक्रेटिक कोलियरी मजदूर यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यूनियन के आगामी महासम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में यूनियन के संस्थापक महासचिव अशोक वर्मा ने बताया कि यूनियन का महासम्मेलन नवंबर माह में ही आयोजित किया जाएगा, जिसमें यूनियन संरक्षक एवं झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं चितरा कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव प्रसादी दास ने बताया कि सम्मेलन में स्थानीय मजदूर, विस्थापित परिवार, नियमित कर्मचारी, कैजुअल मजदूर व आउटसोर्सिंग कंपनी के श्रमिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। कहा कि सम्मेलन मजदूरों की एकता और अधिकारों की दिशा मे...