देवघर, अक्टूबर 8 -- चितरा प्रतिनिधि एक बार फिर डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा की बस सेवा डीजल के अभाव में ठप पड़ गई है। मंगलवार सुबह स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई छात्र बस का इंतजार करते हुए घंटों सड़क किनारे खड़े रहे, वहीं अभिभावक मजबूरन अपने निजी साधनों से बच्चों को स्कूल पहुंचाने निकले। जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधन की बसें पिछले दो दिनों से डीजल की किल्लत झेल रही थी। इस बीच कोलियरी प्रबंधन ने स्कूल बसों को डीजल देने से साफ इंकार कर दिया, जिस कारण स्थिति और गंभीर हो गई। अधिकांश बसें स्कूल परिसर में ही खड़ी रह गईं, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों जैसे सारठ व पालोजोरी के आसपास से आने वाले छात्रों को विशेष दिक्कत हुई। अभिभावकों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि हर कुछ महीने पर डीजल संकट के कारण बस स...