देवघर, नवम्बर 12 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा थाना क्षेत्र के नवाडीह ठेंगाबाद में डकैती कांड में अब बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए कहा है कि यह घटना वास्तविक डकैती नहीं थी, बल्कि जमीन विवाद में फंसाने की साजिश थी। सारठ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार लकड़ा ने बुधवार को बताया कि मामले में नामजद कुछ लोगों का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते ठेंगाबाद निवासी ईसीएल कर्मी प्रसादी दास ने गांव के ही भीम दास, पिता- बहादुर दास, बहादुर दास, पिता- स्वर्गीय जलेश्वर दास, साकिम- ठाढ़ी, अर्जुन दास, पिता- स्वर्गीय जरमन दास, साकिम- नवाडीह को फंसाने की नीयत से डकैती की झूठी कहानी गढ़ी थी। जांच के दौरान पुलिस को न कोई लूटे गए सामान का सुराग मिला, ना ही किसी बाहरी गिरोह की संलिप्तता के सबूत।...