देवघर, नवम्बर 12 -- चितरा प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नवाडीह ठेंगाबाद गांव में यूनियन नेता सह ईसीएलकर्मी प्रसादी दास के घर भीषण डकैती कांड के मामले ने पुलिस महकमे को सक्रिय कर दिया है। पीड़ित की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर चितरा थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा नवाडीह गांव पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की बारीकी से जांच-पड़ताल की। उन्होंने पीड़ित प्रसादी दास व परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली और डकैती के दौरान लुटेरों की संख्या, समय और व्यवहार से संबंधित अहम बिंदुओं पर पूछताछ की। एसडीपीओ ने आसपास के ग्रामीणों से भी जानकारी एकत्र की और मौके का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सूत्रों के अ...