देवघर, सितम्बर 3 -- चितरा प्रतिनिधि कोलियरी क्षेत्र में मंगलवार अहले सुबह एवं शाम को झमाझम बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। रुक रुककर हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाकों की सड़कों पर पानी जमा हो गया। नालियों का पानी उफान मारकर सड़क पर बहने लगा, जिससे आवागमन में आम लोगों को परेशानी हुई। कोलियरी क्षेत्र के तिवारी चौक, डीएवी स्कूल रोड, कोलियरी कार्यालय परिसर, कॉलोनी समेत कई मोहल्लों में जल जमाव की गंभीर स्थिति बनी रही। वहीं, कई जगह लोगों के घरों तक पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में जल निकासी व्यवस्था की बदहाली सामने आती है, लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। परिणामस्वरूप थोड़ी देर की बारिश में ही पूरे इलाके में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों ...