देवघर, दिसम्बर 11 -- चितरा। चितरा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से गुम मोबाइल बरामद कर ली है। बरामदगी के बाद बुधवार को थाना परिसर में थानेदार विकास पासवान ने दोनों मोबाइल मालिकों को सौंप दिया। बरामद मोबाइल राखजोर गांव निवासी रोहित कुमार, पिता- कामदेव मंडल और आसनसोल गांव निवासी रूपेश कुमार पांडेय, पिता- बाबुधन पांडेय के हैं। मोबाइल वापस पाकर दोनों मोबाइल मालिकों ने चितरा पुलिस का आभार जताया है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। बताया कि तकनीकी सेल और गोपनीय तरीके से गुम मोबाइल बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...