देवघर, नवम्बर 6 -- चितरा प्रतिनिधि अवैध बालू कारोबार पर नकेल कसते हुए खनन विभाग ने बुधवार सुबह कार्रवाई की। देवघर से पहुंचे खनन निरीक्षक आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। अभियान में बिना चालान रसीद वाले बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टरों की जब्ती सूची तैयार कर चितरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, बालू घाट की ओर से बालू लदे कई ट्रैक्टर निकल रहे थे। इसी दौरान विभाग के खनन निरीक्षक ने चितरा-दुलदुली मोड़ अवस्थित मुख्य सड़क के टेढ़ी मोड़ के समीप पुराना ओबी डंप के नजदीक 3 ट्रैक्टरों को रोककर बालू चालान से संबंधित कागजात की जांच की। कागजात नहीं मिलने पर वाहनों को जब्त कर लिया गया। दूसरी ओर इस कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई बालू लोड ट्रैक्टर आसपास के जंगल झाड़िय...