देवघर, मई 8 -- चितरा प्रतिनिधि बुधवार शाम पांच बजे के करीब कोलियरी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के साथ हुई जोरदार ओलावृष्टि ने जहां लोगों को तपती गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जन-जीवन और कोलियरी में औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं। तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे कामकाज पर सीधा असर पड़ा। कोलियरी में कोयला उत्पादन और ओबी (ओवर बर्डन) खनन कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया। बारिश के कारण खदान क्षेत्रों और सड़कों पर जल जमाव हो गया, जिससे चारों ओर कीचड़ फैल गया। परिणामस्वरूप, खदानों में कार्यरत ऑपरेटरों को भारी वाहनों के संचालन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों के अनुसार ओलावृष्टि के इस दृश्य ने वर्षों बाद देखने को मिला, लेकिन इसके प्रभाव ने औद्योगिक क्...