देवघर, नवम्बर 2 -- चितरा,प्रतिनिधि। चितरा कोलियरी स्थित गिरजा ए कांटा में कोयला वाहनों का मापतौल के दौरान अक्सर अव्यवस्था देखने को मिल रही है। ट्रकों की अनियंत्रित कतारों से सड़क पर जाम लग जाता है, जिससे आम जनता, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मुश्किल में पड़ रहे हैं। सुबह से दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रहती है और राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी वजन कराने के दौरान कांटा परिसर में हंगामा, धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बनती रही है। उस समय भी विधि-व्यवस्था की कोई सुदृढ़ व्यवस्था नहीं थी और आज भी स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है। बताया जाता है कि यहां सुरक्षा के नाम पर कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं है और सीआईएसएफ की उपस्थिति भी नहीं रहती है। जिससे ट्रकों को बेतरकीब ...