देवघर, नवम्बर 20 -- चितरा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दुमदुमी पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर गांव में अवैध संबंध के शक में एक आदिवासी युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार सुबह गांव के बाहर 35 वर्षीय दिनेश सोरेन का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक काग़ज़ी कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। घटनास्थल पर कई संदिग्ध परिस्थितियां मिलने के बाद पुलिस ने पड़ोस की एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, ताकि घटनाक्रम की सटीक कड़ियां जोड़ी जा सकें। बुधवार शाम सारठ एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा थाना पहुंचे और कथित आरोपी दंपति से गहन पूछताछ की। हालांकि उन्होंने जांच की ...