देवघर, मई 23 -- सारठ,प्रतिनिधि। बीते तीन दिनों से क्षेत्र में आई आंधी व बारिश में क्षेत्र का बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप हो गया था। जिसको लेकर विभागीय कर्मियों द्वारा मरम्मती कार्य कर सारठ बाजार व बसहा फीडर के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल की गई। परन्तु गुरुवार शाम तक चितरा फीडर, सबेजोर फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। वहीं सारठ पुराना व बसहा फीडर के कई गांव में अभी भी अंधेरा पसरा हुआ है। वहीं लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का इनवर्टर मोबाइल आदि बन्द हो गया है। जिससे लोगों के दैनिक कार्य करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि विभागीय कर्मियों ने कहा कि उनके द्वारा सभी क्षेत्रों में मरम्मती का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, लेकिन पोल व तार का अधि...