रामगढ़, जुलाई 14 -- चितरपुर, निज प्रतिनिधि। चितरपुर प्रखंड के मायल स्थित शमशान घाट में डीएमएफटी योजना से लगभग 65 लाख की लागत से चारहदीवारी व शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी शामिल हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल उपस्थित थे। अतिथियों ने शीलापट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा में विकास को लेकर मैं पूरी तरह से कृतसंकल्पित हूं। अब यहां चहारदीवारी के निर्माण होने से एसटीएससी समाज को काफी सुविधा होगा। साथ ही वे यहां सुरक्षित ढंग शवों को मिट्टी देने का कार्य कर सकते है। वहीं विशिष्ट अतिथि ने संवेदक को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुँचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। मौके प...