गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह/जमुआ, हिटी। जमीन विवाद में चितरडीह में हुई फायरिंग और बमबारी करनेवालों के लिए पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है। बतला दें कि गुरुवार को जमुआ थाना क्षेत्र के चितरडीह और धरचाची के बीच जमीन के लिए दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई थी और पेट्रोल बम भी फोड़े गए थे। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ था। यह हिंसक झड़प दो एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर हुई है। दोनों पक्ष गिरिडीह के हैं और नया-नया जमीन माफिया के रुप में उभर रहा है। इनदोनों के बारे में गिरिडीह का बच्चा-बच्चा जानता है लेकिन पुलिस उक्त दोनों लोगों को शुरू से बचाने में लगी हुई है। यही कारण है कि दोनों जमीन माफियाओं का मन काफी बढ़ गया है। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इस मामले में कहा था कि गोलीबारी करने वालों की पह...