गिरडीह, अप्रैल 10 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल के जमुआ प्रखण्ड में अबुआ आवास के नाम पर लाभुकों से खुलेआम वसूली किए जाने का मामला सामने आ रहा है। जिसमें चितरडीह पंचायत की महिला लाभुकों ने बुधवार को एसडीएम खोरीमहुआ सहित उपायुक्त गिरिडीह को आवेदन देकर कहा है कि चितरडीह पंचायत की मुखिया उमा देवी द्वारा गरीब महिला लाभुकों की सूची में नाम होने के बाद भी प्रति आवास 25 हजार रुपए की मांग की जा रही है। नहीं देने या कम देने पर आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कहा है कि जिस गरीब लोगों का कच्चा मकान है उसे आवास नहीं देकर गांव के संपन्न व्यक्तियों को पैसे लेकर दे दिया जा रहा है। उदाहरण देते हुए कहा है कि भिखो के पारा शिक्षक दिगम्बर यादव जिसे वर्तमान में दो मंजिला मकान है उसे उसकी मां रुकमण देवी के नाम पर आवास मुहैया कराया गया है। ऐस...