रांची, नवम्बर 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को अनगड़ा स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में कांके ने पेनाल्टी शूटआउट में चितरकोटा एफसी को 3-2 से हराया। फाइनल मैच को देखने 10,000 से अधिक दर्शक स्टेडियन पहुंचे थे। मुख्य अतिथि जी एंड पी इंटरप्राइजेज के ऑनर अमर गोयल और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सोमनाथ मुंडा, अभिषेक वस्त्रालय के संस्थापक सागर साहू व आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव पारसनाथ उरांव थे। विजेता टीम को पांच लाख रुपये, उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये, सेमीफाइनल खेलने वाली भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट और ब्लैक पैंथर माथटोली समेत प्रत्येक टीम को 75 हजार रुपये प्रदान किया। अभिषेक वस्त्रालय गोंदलीपोखर के तरफ से प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट कांके के रोहित तिग्गा को स्मार्...