हजारीबाग, जून 2 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमसांडी थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव निवासी चितरंजन पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय हत्याकांड के नामजद आरोपी धर्मेंद्र भुईयां को पुलिस गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में मृतक के भाई मनोज पाण्डेय के शिकायत पर थाना कांड संख्या 122/25 के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है । बताया जाता है कि 30 मई को सुबह तुरकाटांड जंगल से चितरंजन पाण्डेय का शव पुलिस बरामद किया था।चितरंजन पांडेय पूजा-पाठ कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। घटना के दिन पप्पू पांडेय 30 मई की सुबह लगभग 6 बजे घर से निकले थे, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे। खोजबीन के क्रम में गांव के ही संदीप नोन्हे ने बताया कि उन्हें पप्पू को धर्मेंद्र भुइँया के साथ उसकी बाइक पर जाते हुए देखा था...