अररिया, मार्च 18 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जोगबनी से कोलकाता चलने वाली चितपुर एक्सप्रेस को नियमित एवं प्रतिदिन करने के लिए नागरिक संघर्ष समिति आर पार की लड़ाई लड़ेगी। इस दिशा में सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से संघर्ष समिति के एक शिष्टमंडल ने एनएफ रेलवे मालीगांव के महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें नेपाल को बंगाल से जोड़ने वाली एवं व्यापारी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण चितपुर एक्सप्रेस जो सप्ताह में सिर्फ तीन दिन चलती है, को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई है। इसके साथ ही जनहित में इस ट्रेन को प्रतिदिन नहीं करने की स्थिति में ईद के बाद आरपार का आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। बता दें कि कई मायने में ये ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण है। एक तरफ जहां यह नेपाल को सीधे बंगाल की राजधानी कोलकाता से जोड़ती है वही सीमा पार विराट नगर एवं ...