रिषिकेष, जुलाई 3 -- उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने गुरुवार को बाल साहित्य पर आधारित पुस्तक चितकोरा फाख्ता एक टूटी, छोटी उड़ान का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। जब साहित्य बच्चों के माध्यम से प्रकृति और नैतिकता की बातें करता है, तो उसका प्रभाव और भी गहरा होता है। यह पुस्तक निश्चित ही बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होगी। गुरुवार को रेड फोर्ट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल,विद्यालय के चेयरमैन डॉ शूरवीर सिंह बिष्ट, प्राचार्या तरंग बेली, उप-प्राचार्य देवेंद्र बिष्ट एवं विद्यालय समन्वयक अमित गांधी ने किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पुस्तक चितकोरा फाख्ता को विद्यालय पु...