अल्मोड़ा, दिसम्बर 28 -- चितई गांव में भू-माफिया की बढ़ रही गतिविधियों पर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है। रविवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। भू-माफिया के खिलाफ सड़क से लेकर उच्च न्यायालय तक की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। रविवार को उत्तराखंड जन चेतना मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। कहा कि चितई गांव में प्रशासनिक संरक्षण में कुछ भू-माफिया गांव की भूमि, रास्तों और सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ की जमीन, जंगल, रास्तों व ग्राम संसाधनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। कहा कि पहाड़ की अस्मिता को भू-माफिया के हाथों लूटने नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ग्रामीण उच्च न्यायालय तक कानूनी व संवैधानिक लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अन...