वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। चितईपुर निवासी बैंककर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज होम आइसोलेशन में है। चितईपुर के 41 वर्षीय बैंककर्मी प्रयागराज में निजी बैंक में काम करते हैं। वह हर सप्ताह घर आते हैं। यहां सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हो गए थे। डॉक्टरों ने कोरोना की जांच कराई। इसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बनारस में पिछले एक महीने में कोरोना के 15 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 13 स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं कोरोना के दो सक्रिय मरीज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...