चक्रधरपुर, सितम्बर 2 -- चिरिया।पांच दीनी पूजा अर्चना के बाद सोमवार रात गणेश प्रतिमा की विसर्जन तासे की धुन पर नाचते थिरकते युवकों ने कच्ची हाता स्टेशन के पास वाले हंसा गढ़ा नदी में धूमधाम व शांति ढंग से कर दिया गया। विसर्जन में युवकों से ज्यादा महिलाएं उत्साहित नज़र आई और मस्ती करने का कोई भी मौका नहीं गंवाना क्योंकि ऐसा नाचने झूमने का मौका साल में इन महिलाओं के पास एक बार ही आता है । प्रतिमा का विसर्जन जुलूस कच्ची हाता चंदेश्वर नाथ शिवालय मंदिर से शाम 6 बजे के बाद निकाली गई जो बजरंग चौक लालचंद पान दुकान काली मंदिर होते रात 9 बजे के बाद जुलूस बाजार हाता मुख्य चौक पहुंची जहां घंटों नाचने थिरकने के बाद कच्ची हाता स्टेशन के पास वाले हंसा गढ़ा नदी में प्रतिमा का धूमधाम से विसर्जन कर दिया गया। जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने में ओपी प्रभारी...