लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ। हजरतगंज के नरही स्थित वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वॉलेन्टिर भर्ती के लिए सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फर्जी निकला। मैसेज में 'लखनऊ चिड़ियाघर में स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने का रोमांचक अवसर मिलने की सूचना प्रसारित किया जा रहा है। यह सूचना पूर्णत: गलत, असत्य एवं भ्रामक है। इसी पुष्टि करते हुए प्राणी उद्यान के निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि लखनऊ प्रशासन की ओर से प्राणि उद्यान के लिए वॉलेन्टीयर की आवश्यकता से संबंधित कोई भी मैसेज नहीं किया गया है। ऐसे में प्राणी उद्यान प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि इस प्रकार के फर्जी मैसेज के जाल में न फसें और वायरल मैसेज के सत्यता की जांच जरूर कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...