चक्रधरपुर, फरवरी 24 -- चिरिया।ग्रामीणों द्वार चिरिया के गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच श्री लंका इलेबन चिरिया बनाम पुराना मनोहरपुर के बीच खेला गया। जिसमे पुराना मनोहरपुर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्री लंका इलेबन चिरिया को 4 विकेट से धोकर प्रतियोगिता में कब्जा जमा लिया प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता टीमों को चिरिया थाना प्रभारी यस प्रकाश दास और ए एस आई अशोक विश्वकर्मा ने बारी बारी से नकद राशि के साथ ट्रॉफी भी प्रदान किया विजेता पुराना मनोहरपुर की टीम को नगद 6 हजार और उप बिजैत श्री लंका इलेबन चिरिया को नगद राशि 4 हजार के साथ ट्रॉफी प्रदान किया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चिरिया थाना प्रभारी श्री दास ने कहा कि फुटबाल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य द...