गोरखपुर, जून 14 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है। बर्ड फ्लू से जानवरों की मौत के बाद बर्ड फ्लू जांच के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एच-5एन-1 इंफ्लुएंजा वायरस से संक्रमित बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शावक और हिमालयन गिद्ध सहित दूसरे जानवरों के कुल 42 सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजे गए थे। शुक्रवार को भोपाल ने रिपोर्ट जारी की है। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी। 12 मई को भोपाल से रिपोर्ट आई, जिसके बाद 13 मई से ही चिड़ियाघर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद चिड़ियाघर ने सभी जानवरों के सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजे थे। 23 मई को बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शावक, हिमालयन गिद्ध और ...