नई दिल्ली, जून 14 -- आशीष सिंह नई दिल्ली। राजधानी में भीषण गर्मी से इंसानों के साथ-साथ बेजुबान भी बेहाल हैं। तपिश इतनी अधिक है कि वन्यजीव तनाव में आ रहे हैं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल और बीमार हो रहे हैं। ऐसे में वन्यजीवों में हीट स्ट्रेस को मापने के लिए राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में एक योजना बनाई जा रही है। इसके तहत जानवरों के बाड़ों में थर्मामीटर लगाए जाएंगे। यह थर्मामीटर यह पता लगाएंगे कि बाड़ों में तापमान और आर्द्रता कितनी है। साथ ही, वन्यजीवों की स्वास्थ्य स्थिति और उनके व्यवहार में बदलाव का भी पता चल सकेगा। यह पहली बार है जब वन्यजीवों में हीट स्ट्रेस को मापा जाएगा। अगर किसी वन्यजीव में हीट स्ट्रेस देखने को मिलता है, तो उसका जल्द इलाज किया जाएगा। खास बात यह है कि तापमान में बदलाव आने के साथ ही वन्यजीवों की खुराक भी बदली जाएगी। यही नही...