गोरखपुर, मार्च 8 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता चिड़ियाघर प्रशासन ने रंग-गुलाल को लेकर दर्शकों के लिए एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक चिड़ियाघर के परिसर में दर्शक रंग-गुलाल लेकर नहीं एंट्री कर सकेंगे। चिड़ियाघर प्रशासन ने परिसर के अंदर रंग-गुलाल को प्रतिबंधित किया है। शहर अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में करीब 300 वन्यजीव है। परिसर के अंदर कई बार दर्शक इन वन्यजीवों के काफी नजदीक पहुंच जाते हैं। चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक होली के समय दर्शक वन्यजीवों पर रंग फेंकने की कोशिश कर सकते हैं। यह वन्यजीवों के लिए खतरनाक हो सकता है। रसायनिक रंगों से वन्यजीवों को एलर्जी व इंफेक्शन हो सकता है। चिड़ियाघर के उपनिदेशक और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर में वन्यजीवों के बाड़े में तालाब बने हुए ...