नई दिल्ली, अगस्त 11 -- नई दिल्ली, व.सं। चिड़ियाघर में बीते तीन दिन में बाघ के दो शावकों की मौत हो गई है। ये शावक सात साल की रॉयल बंगाल बाघिन अदिति के थे। निदेशक डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि बाघिन बाकी चार शावकों को दूध पिला रही है। इनपर सीसीटीवी और मैन्युअल के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। शावकों में सबसे छोटा शावक आठ अगस्त की सुबह बाड़े के अंदर मृत पाया गया। दूसरा शावक जो कमजोर था और अपनी मां का दूध नहीं पी पा रहा था, उसे नौ अगस्त की रात चिड़ियाघर के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...