नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, व.सं.। राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू के संक्रमण से एक पेंटेड स्टॉर्क की मौत हो गई। बर्ड फ्लू का खतरा नहीं टलने से वन्यजीवों की जान खतरे में है। चिड़ियाघर प्रबंधन वन्यजीवों को बचाने के लिए की जाने वाली कार्यवाही पर वर्चुअल बैठकों के माध्यम से स्वास्थ्य सलाहकार समिति के विशेषज्ञों से लगातार सलाह ले रहा है। प्रबंधन के अनुसार, इस संक्रमण को जल्द नियंत्रित करने के लिए मानक प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...