गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) में जानवरों की मौत का सिलसिला रुक नहीं रहा है। लगातार दूसरे दिन गुरुवार को मादा तेंदुआ मोना की मौत ने चिड़ियाघर प्रशासन को सकते में ला दिया है। पांच दिनों के भीतर यह तीसरे वन्य जीव की मौत है। इससे पूर्व बुधवार की सुबह बाघिन शक्ति की और शनिवार को मादा भेड़िया भैरवी की मौत हुई थी। जबकि, 30 मार्च को केसरी की मौत हो चुकी है। मोना की मौत के बाद आईवीआरआई, बरेली की टीम ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट में मौत की वजह मैमरे ग्लैंड ट्यूमर (स्तन ग्रंथि कैंसर) सामने आई है। यह कैंसर मोना के स्तन से होते हुए पूरे शरीर में फैल गई थी। इसकी जानकारी चिड़ियाघर प्रशासन को पता नहीं चली। बताया जा रहा है कि स्तन के पास एक छोटी सी गांठ भी बन गयी थी। गांठ में छोटा सा घाव हो ग...