गोरखपुर, फरवरी 27 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता।शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में अब दर्शक जानवरों को देखने के साथ उनके बारे में पूरी जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए परिसर में पूर्वांचल का पहला इंटरप्रिटेशन सेंटर (व्याख्यान केंद्र) खोला जाएगा। यहां जलीय जीव, जंगल सफारी सहित प्रदेश भर के जंगलों की झलक की दर्शकों को देखने को मिलेगी। दर्शक यह भी जान सकेंगे कि प्रदेश के किन जंगलों में कौन-कौन से जानवर और किस-किस प्रजाति के जीव जंतु रहते हैं। चिड़ियाघर में बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर में बाघ, तेंदुआ, हाथी, भालू, हिरन सहित अन्य वन्यजीवों, जंगल और नदियों को शिल्पकला के माध्यम से दर्शाया जाएगा। सेंटर में घुसते ही दर्शकों को जंगल सफारी का एहसास होने लगेगा। सेंटर में देशी- विदेशी पक्षियों और जानवरों की पूरी जानकारी रहेगी। ऐसे विशेष जानवरों ...