कानपुर, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और रविवार के एक साथ अवकाश में चिड़ियाघर प्रशासन की चांदी रही। इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचे, जिससे महज तीन दिनों में चिड़ियाघर को प्रवेश शुल्क के नाम पर 5.50 लाख रुपये आमदनी हुई। 15 अगस्त को 4300 पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचे थे, जिनसे 2.91 लाख रुपये की आय हुई थी। जन्माष्टमी को 1550 पर्यटक पहुंचे, जिनसे 1.05 लाख रुपये और तीसरे दिन रविवार को 2300 पर्यटक पहुंचे। इन पर्यटकों से 1.50 लाख रुपये की आय हुई। रक्षाबंधन के अगले दिन पर्यटकों से 2.93 लाख रुपये आय हुई थी। चिड़ियाघर प्रशासन को स्वतंत्रता दिवस पर करीब 4 लाख रुपये आय की उम्मीद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...