कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। कानपुर चिड़ियाघर में शनिवार को रिकॉर्ड संख्या में 6527 पर्यटक पहुंचे। सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चिड़ियाघर भीड़भाड़ से गुलजार रहा। पर्यटकों के आने से चिड़ियाघर को 3 लाख 1865 रुपये की आय हुई। चिड़ियाघर में त्योहारों में पर्यटकों की संख्या अधिकतम 2500 तक पहुंच सकी। शनिवार को पर्यटकों की संख्या बहुत अधिक रही। इनमें वयस्क पर्यटक 1934, अवयस्क 4593 रहे। निदेशक कन्हैया कुमार पटेल ने बताया कि चिड़ियाघर में पर्यटकों के अनुकूल सुविधाएं मुहैया कराने का काम चल रहा है ताकि पर्यटक चिड़ियाघर पहुंचकर रोमांच के साथ सुकून के दो पल बिता सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...