कानपुर, मई 22 -- कानपुर। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के खतरों के बीच राहत की खबर है। बर्ड फ्लू की जांच में सभी 90 कर्मियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पशु-पक्षियों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार है। अच्छी बात यह है कि सभी पशु-पक्षी स्वस्थ हैं। वे उछल-कूद के साथ पूरा खाना खा रहे हैं। फिलहाल, चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बचाव की प्रक्रिया दो से तीन माह तक चलेगी। 11 मई को गोरखपुर चिड़ियाघर से शेर पटौदी को इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था। पटौदी को चिड़ियाघर के पशु अस्पताल में रखा गया था। अस्पताल में दो बाघिन, कई तेंदुएं, लंगूर, बंदर व कई पक्षी भी रखे गए थे। शेर पटौदी को लीवर संबंधी बीमारी थी। ऐसे में, चिकित्सकों से लेकर केयर टेकर और स्वीपर तक पटौदी के सीधे संपर्क में आए थे। शेर पटौदी में बर्ड फ्लू पाए जाने पर चिकित्सकों और अन्य कर्मि...