लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ चिड़ियाघर में जीव जंतुओं के बीच संक्रमण फैलने की अफवाह पर विराम लगाते हुए जू के निदेशक अदिति शर्मा ने कहा कि लखनऊ चिड़ियाघर में सभी जानवर स्वस्थ हैं। किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। गोरखपुर प्राणि उद्यान में एक बाघिन की मौत पर वर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसीलिए एतिहातन जू को 20 मई तक बंद किया गया है। किसी प्रकार के अभी कोई जांच नहीं हुई है। सभी वन्य जीवों की लगातार निगरानी की जा रही है। सतर्कता बरतने के लिए जीव जंतुओं के बाड़े को सेनेटाइज कराकर साफ सफाई कराई जा रही है। 21 मई को खुलेगा, ऑनलाइन दी सूचना जू में एक हजार से अधिक जीव जंतुओं के स्वस्थ रहने की दिशा में जो भी मेडिकल जरूरत है उसी दिशा निर्देश का पालन कराया जा रहा है ताकि भविष्य में कोई किसी तरह की कोई संक्रामक ना फैलने पाए। ऐसी स्थिति को देखते हुए 21 ...