गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर। चिड़ियाघर में जानवरों को देखने के लिए दर्शकों को इस माह और इंतजार करना होगा। बर्ड फ्लू के चलते चिड़ियाघर को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह यह है कि संक्रमित जानवरों की रिपोर्ट अब तक राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान भोपाल से नहीं आई है। दो बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही चिड़ियाघर खुलेगा। चिड़ियाघर में बाघिन शक्ति की मौत बर्ड फ्लू से हुई थी। 12 मई को भोपाल से रिपोर्ट आई। अगले दिन 13 मई से ही चिड़ियाघर दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके बाद चिड़ियाघर ने दूसरे जानवरों का सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, भोपाल भेजा था। 23 मई को रिपोर्ट में बाघिन मैलानी, तेंदुए के दो शावक, हिमालयन गिद्ध और कॉकाटील में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इनको आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। इसके बाद संक्र...