अवनीश दीक्षित, फरवरी 5 -- Effect of weather on health: खुद में या अपने आसपास चिड़चिड़ाहट बढ़ती लगे तो सावधान हो जाएं। ये मौसम में अचानक बदलाव के कारण हो सकता है। जी हां, बदलता मौसम स्वभाव भी बदल रहा है। जनवरी-फरवरी में ही गर्मी का अहसास स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। इस वजह से लोग बेवजह चिड़चिड़े और बात-बात पर गुस्सैल हो रहे हैं। इसकी तस्दीक मेडिकल कॉलेज और उर्सला के आंकड़े भी कर रहे हैं। 15 दिन में लगभग 100 मरीजों की स्क्रीनिंग में अचानक स्वभाव बदलने की बात सामने आई। विशेषज्ञों का मानना है कि मस्तिष्क में हारमोंस बदलने से स्वभाव भी अचानक बदल रहा है। जनवरी-फरवरी में इस बार कम सर्दी पड़ने और गर्मी का अहसास होने का सीधा असर स्वभाव पर पड़ रहा है। नींद न आना, चिड़चिड़ापन, बेवजह गुस्सा, भूख न लगना और ज्यादातर समय एकांत रहने के लक्षण देखे जा रहे...