बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- चिडफंड कंपनियों के झांसे में आकर जमा नहीं करें पैसे अपर समाहर्त्ता-सह-सक्षम प्राधिकार ने जारी की एडवाइजरी बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नन बैंकिंग फंडिग कंपनियों के अधिक मुनाफे के झांसे में आकर अपना पैसा बर्बाद नहीं करें। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की एडवाइरी अपर समाहर्त्ता-सह-सक्षम प्राधिकार मंजीत कुमार ने जारी की है। उन्होंने बताया कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों द्वारा (सहारा इंडिया सहित) आम जनता से अनाधिकृत तरीके से धन संग्रह, अवैध जमा, निवेश योजनाओं तथा अन्य निवेशों की जालसाजी की जाती है। एटीएम से संबंधित धोखाधड़ी, ठगी किये जाने की शिकायतें आम हो गयी हैं। विदेशों में आकर्षक नौकरी के नाम पर भी ठगी की जा रही है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं। जबकि, डिजिटल अरेस्ट जैसा कानूनी प्रावधान नहीं है। उन्हो...