मऊ, जुलाई 23 -- पूराघाट। कोपागंज बाजार में स्थित एक चिट फंड कम्पनी संचालक ने दो वर्ष से निवेशकों को भरोसा दिलाता रहा की सभी जमा कर्ताओं के पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन जमाकर्ताओं का सब्र तब टूट गया जब संचालक फरार हो गया। आश्वासन के बावजूद लोगों को उनका पैसा नहीं मिला। मंगलवार को जमाकर्ताओं ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही तहरीर देकर पैसे वापस दिलाए जाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। थाने में पत्रक देते हुए जमाकर्ताओं ने बताया कि एक-एक पैसे बचाकर हम लोग ग्लोरियस फंड में पैसे जमा किए थे। उनका कहना था कि किसी के दस हजार तो किसी के एक लाख से आठ लाख रुपये तक अच्छे ब्याज के चक्कर में एकमुश्त योजना के नाम पर जमा किया था। जमाकर्ताओं का कहना था कि पूर्व में भी उपरोक्त चिटफंड कंपनी द्वारा जमाकर्ताओं के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रशासन तक पहु...