लखनऊ, अगस्त 20 -- जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) की सोसाइटी को डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, लखनऊ मंडल ने भंग कर दिया है। डिप्टी रजिस्ट्रार अवनीश कुमार सिंह ने 31 जुलाई को आदेश जारी कर समिति को समाप्त कर दिया। आदेश की कॉपी दो दिन पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण को भी मिल गई है। इससे अब इसके पीपीपी मॉडल पर देने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। 2016 में हुआ था पंजीकरण: जेपीएनआईसी समिति का पंजीकरण वर्ष 2016 में तत्कालीन प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन सदाकांत ने 14 अक्टूबर 2016 को कराया था। इसके बाद 29 अक्टूबर 2021 को समिति का नवीनीकरण किया गया। उस समय तत्कालीन उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सदस्य सचिव की हैसियत से नवीनीकरण कराया था। ----- उच्च स्तर की थी समिति इस समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव थे, जबकि प्रमुख सचिव आवास इ...