प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। शाहगंज में चिट फंड कंपनी बनाकर लोगों के लाखों रुपये ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपी शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि अभी मुख्य आरोपी समेत अन्य नामजद पकड़े नहीं गए हैं। उधर, एक आरोपी के पकड़े जाने की सूचना पर देर शाम ठगी का शिकार हुए कई लोग थाने पहुंच गए और आरोपी से वापस दिलाने की मांग करने लगे। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाते हुए शांत कराया। पुलिस के अनुसार, शाहगंज के काशिफ राइन ने अपने भाई आसिफ समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर तथाकथित चिट फंड कंपनी बनाकर जालसाजी व कूट रचित दस्तावेज देकर पैसे को दुगुना करने का सब्जबाग दिखाकर लोगों के रुपये निवेश कराया। इसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए। चिट फंड कंपनी में शहर के एक बड़े कारोबारी की भी संलिप्तता के भी आरोप हैं। शाहगंज पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा ...