लखनऊ, जुलाई 7 -- द-लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी चिट फंड कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक समीर अग्रवाल समेत कई अफसरों के खिलाफ विकासनगर थाने में धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रवेश कुमार वर्मा ने दर्ज कराया है। उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक पर और अफसरों पर रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। कंपनी के खिलाफ इसके पूर्व बाराबंकी समेत लखनऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह के मुताबिक प्रवेश कुमार इंदिरानगर तकरोही के रहने वाले हैं। वह कंपनी में पहले काम करते थे। उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर अग्रवाल, कोर टीम के सदस्य डॉ. उत्तम सिंह, फंड मैनेजर आरके शेट्टी के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दर्ज है।...