लखनऊ, मई 2 -- डाक समाधान दिवस -लखनऊ मंडल में पहली बार आयोजित किया गया डाक सेवा समाधान दिवस -32 शिकायतें पहुंची, 10 शिकायतें मौके पर हल करके खाताधारक को दी राहत लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखनऊ, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर के डाक घरों से जुड़े खाता धारकों के लिए पहली बार लखनऊ जीपीओ में डाक सेवा समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने डाक सेवा समाधान दिवस का उद्घाटन किया। इसके बाद समाधान दिवस में मेल सेवा में दिक्कतों से लेकर लघु बचत योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सीएससी, आधार आदि से जुड़ी समस्याओं को लेकर परिक्षेत्र से 32 खाता धारक पहुंचे। इनमें से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। बाकी लंबित शिकायतों को जल्द निस्तारण करने...