बिजनौर, अक्टूबर 7 -- कोतवाली देहात ब्लाक में थाने की समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में किसानों ने थाने से सम्बंधित समस्याएं रखीं। पोस्टकार्ड पर गंगा एक्सप्रेस वे की मांग के साथ गन्ने के दामों में वृद्धि की मांग भी करें। मंगलवार को ब्लाक में किसानों की पंचायत की खबर मिलते ही सीओ अंजनी कुमार और थाना इंचार्ज प्रवेज कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। वार्ता में सभी विषयों पर सहमति बनी और उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण के आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष नितिन कुमार सिरोही ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। जिलाध्यक्ष ने किसानों से आह्वान किया कि बिजनौर में गंगा एक्सप्रेस वे निकाले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को पोस...