पटना, मई 31 -- चिट्ठी और पार्सल नियत समय पर पहुंचाने में देश भर में बिहार दूसरे स्थान पर है। पहली बार ऐसा हुआ जब देश भर के 24 सर्किल में बिहार को दूसरा स्थान मिला है। पहले स्थान पर दिल्ली है। यह जानकारी डाक विभाग निदेशालय भारत सरकार की ओर से जारी सूची से मिली है। निदेशालय ने साल भर के डिलीवरी पर परफॉर्मेंस सूची जारी की है। बता दें कि बिहार में हर दिन 96.10 फीसदी लोगों को समय पर चिट्ठी और पार्सल मिल रहा है। इससे लोगों का डाक विभाग के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। निजी कुरियर के अलावा लोग अब डाक विभाग से ही पार्सल भेजना पसंद कर रहे हैं। डाक विभाग निदेशालय की मानें तो पिछले एक महीने में बिहार में डिलीवरी परफॉर्मेंस में काफी सकारात्मक बदलाव देखा गया है। इस महीने एक लाख 32 हजार 206 लोगों को समय पर डिलीवरी की गयी है। भेजने के सिस्टम में किया बदलाव ...