चाईबासा, अप्रैल 7 -- चाइबासा।तांतनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम चिटीमिटी में चैत संक्रान्ति पूजा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11से13 अप्रैल तक चलेगा। इसे लेकर रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में चैत संक्रांति पूजा को काफी धूमधाम से आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए संचालन समिति का भी गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनजीत सवैया, सचिन गुलशन सवैया एवं कोषाध्यक्ष गर्दी सवैया का चयन किया गया। चैत पूजा आगामी 11 से 13 तक होगी। बैठक में कहा गया कि हमारे ग्राम चिटीमिटी में बहुत ही श्रद्धा एवं शांतिपूर्वक से नर्मद्वेश्वर शिवलिंग की पुजा होती है। जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को शुभ घट एवं यात्रा घट, 12 अप्रैल को वृदावन घट, गोरियाभर घट एवं रात्रि छौ नृत्य तथा 13 अप्रैल कालिका घट...