चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत के चिटिंगदा गांव के ग्रामीणों ने समाजसेवी अजय मुंडू के नेतृत्व में विधायक सुखराम उरांव के नाम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव को मांग पत्र सौंपा। मौके पर अजय मुंडू ने कहा कि झारखंड अलग राज्य हुए 25 वर्ष हो चुके हैं। मगर चिटिंगदा गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। जबकि पूर्व में बिजली विभाग के द्वारा बिजली लाने को लेकर सर्वे भी किया गया था। मगर आज तक बिजली नहीं पहुंची है। जिससे लोगों को मोबाइल चार्ज करने, बिजली से चलने वाले सारे उपकरण यहां नहीं चल पाते हैं। बिजली नहीं होने से यहां विकास कार्य ठप हो गया है। ग्रामीणों की सारी समस्या सुनने के पश्चात सन्नी उरांव ने बिजली विभाग के एसडीओ से बातचीत किया। इसके बाद ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की चिटिंगदा गांव में बहुत जल्द बिजल...