चक्रधरपुर, जून 26 -- चक्रधरपुर।बंदगांव प्रखंड के भरंडिया गांव के चिटिंगदा टोला में बारिश के कारण गुरुवार सुबह सूर सिंह हस्सा पिता साहू हस्सा का मिट्टी का घर धंस गया। यह तो महज संयोग था कि जब घर धंसा उस समय घर में कोई नहीं था, जिस कारण बड़ा हादसा हो सकता था। वार्ड सदस्य सूर सिंह हस्सा ने बताया कि चिटिंगदा टोला निवासी साहू हस्सा के पुत्र सूर सिंह हस्सा का मिट्टी का घर था, बारिश के कारण मिट्टी की दीवार कमजोर हो गई और घर धंस गया। उन्होंने कहा कि घर में सूर सिंह हस्सा के माता पिता के आलावा पत्नी और बच्चे सहित कुल दस लोग रहते है। लेकिन यह महज संयोग है कि जब हादसा हुआ, घर में कोई नहीं था। इधर उन्होंने इसकी सूचना पंचायत सेवक से की है और सूर सिंह हस्सा को अंबेडकर आवास दिलाने की मांग की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...