बोकारो, जनवरी 30 -- चास प्रतिनिधि। बाघमारा के चिटाही धाम में आयोजित राम महोत्सव में चास, चंदनकियारी से श्रद्धालुओं की उपस्थिति को लेकर बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या5 32, 33, चंदनकियारी विस क्षेत्र के पत्थरकट्टा, रामडीह मोड़, पुंडरू, चमसोबाद, मामरकुदर सहित सटे गांवों में जन संपर्क किया। कहा कि चिटाहीधाम में प्रभु श्री राम मंदिर सनातनियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने धनबाद सांसद ढुलू महतो की राम मंदिर निर्माण पर कार्यो की सराहना व प्रशंसा किया। कहा कि सभी सनातियों को इस पव गर्व है। अवसर पर चंडी झा सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...